Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-09-01

Jamshedpur Kadma Durga Puja: कदमा के सिंडिकेट कॉलोनी में दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन संपन्न

Jamshedpur: कदमा के उलियान स्थित सिंडिकेट कॉलोनी में 4th और 5th फेस परिसर में आज दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर कॉलोनी के लोग एकत्र हुए और पारंपरिक रीति रिवाज के साथ पूजा अर्चना सम्पन्न की गई।


भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगदीश राव, मंतोष, सरोज, सन्यासी, सुधाकर, बिनोद, मनोज, धनंजय, रंजीत, निर्मल, मोनी नीलाद्री, रमेश, प्रणव, सावित्री, सौजान्या, बेबी, किरण, लता, तनुश्री, रीता, पूनम, नीतू, विजया, निशा, नीता, रेखा, लाली, स्वर्णाली, रेनू, मुक्ता, कुमुदिनी, आशा, प्रियंका, पायल, मिल्ली, कुलदीप, कावेरी, पुतुल, लक्ष्मी, वीटी, चांसी समेत कॉलोनी की अनेक महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।


सभी ने मिलकर पूजा की तैयारियों की शुरुआत की और आने वाले दिनों में भव्य दुर्गा पूजा आयोजन का संकल्प लिया।

Weather