Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-09-01

Godda Police Big Success: गोड्डा पुलिस की बड़ी कामयाबी, पथरगामा में अवैध शराब से भरा वाहन जब्त

Godda: गोड्डा जिले की पथरगामा पुलिस ने एक बार फिर अवैध शराब कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 31 अगस्त 2024 की रात सुन्दर नदी के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। 

इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन को रुकने का संकेत दिया, लेकिन चालक ने वाहन को कुछ दूरी पहले ही रोक दिया और उसमें सवार दो व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए। वाहन की जांच करने पर पुलिस को अंदर से बड़ी मात्रा में अवैध शराब मिली। बरामदगी इतनी अधिक थी कि यह साफ हो गया कि शराब की यह खेप बिक्री के लिए दूर तक ले जाई जा रही थी।
पुलिस द्वारा जब्त किए गए वाहन का नंबर PB 02 BG 9454 है, जो एक सफेद रंग का वाहन बताया जा रहा है। वाहन की तलाशी के दौरान विभिन्न ब्रांड की शराब मिली, जिनका विवरण इस प्रकार है।

1. रॉयल गोल्ड कप एक्स्ट्रा स्मूथ व्हिस्की – 100 एमएल पैक के कुल 10 कार्टून, जिनमें 480 पाउच शामिल हैं।
2. रॉयल स्टेज – 375 एमएल की बोतलों के 07 कार्टून, जिनमें कुल 108 बोतलें पाई गईं। इनमें से 02 बोतल टूटी हुई थीं।
3. इंपीरियल ब्लू – 375 एमएल की बोतलों के 03 कार्टून, कुल 72 बोतलें।इस प्रकार कुल मिलाकर वाहन से सैकड़ों पाउच और बोतलें बरामद की गईं।इस पूरे मामले में पथरगामा थाना कांड संख्या 143/2025, दिनांक 01 सितंबर 2025 दर्ज किया गया है। मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 274/275 बीएनएस तथा 47 (ए) उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

फरार हुए दोनों आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। साथ ही वाहन मालिक और शराब के स्रोत की भी जांच शुरू कर दी गई है। 
Weather