Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-09-01

Jamshedpur Sakchi: साकची बाजार में जेएनएसी की जुर्माना वसूली पर बवाल, चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने लौटवाया पैसा, जानिए पूरा मामला

Sakchi: जमशेदपुर साकची बाजार में सोमवार को फुटपाथी दुकानदारों से जुर्माना वसूली पर बड़ा बवाल जिसका विरोध में सिंहभूम चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने पुरजोर विरोध करते हुए करीब दो दर्जन दुकानदारों का पैसा वापस कराया है, साथ ही जेएनएसी की कार्रवाई पर कड़ी आपत्ति जताई है।

चेम्बर के अधिकारी सह व्यवसाई अभिषेक कुमार उर्फ़ गोल्डी ने बताया कि जेएनएसी द्वारा ज़ब फुटपाथ बनाकर दिया ही नहीं गया है तो जुर्माना कैसा, उन्होने कहा कि दुकानदार हर तरह का टैक्स जमा करें और जुर्माना भी भरे ऐसा हरगिज नहीं होने दिया जाएगा, JNAC को आपत्ति है तो कैम्प लगाकर ट्रेड लाइसेंस बनाये वे सहयोग करने को तैयार हैं मगर जुर्माना वसूली का विरोध जारी रहेगा।

पहले JNAC तय करें कि फुटपाथ कहां है और वेंडिंग जोन कहां है उसके बाद कार्रवाई करें, आपको बता दें कि सोमवार को JNAC के कर्मियों ने साकची बाजार में दुकानदारों से जबरन फुटपाथ पर दुकान लगाने का हवाला देते हुए जुर्माना वसूलना शुरू कर दिया जिसके बाद व्यवसाई आक्रोषित हो उठे।

साकची बाजार में हुई इस घटना ने एक बार फिर शहर में फुटपाथ और वेंडिंग ज़ोन की व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक असमंजस को उजागर कर दिया है। आने वाले दिनों में यह टकराव और भी तेज हो सकता है।
Weather