आदित्यपुर : चित्रगुप्त जी महाराज के भव्य पूजनोत्सव की तैयारी को लेकर सिंहभूम सेन्ट्रल चित्रगुप्त पूजा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में समिति के सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया और आगामी कार्यक्रमों के लिए योजना बनाई। बैठक में सर्वसम्मति से राजीव रंजन को पूजा समिति का अध्यक्ष और राकेश कुमार को महामंत्री चुना गया। इसके अलावा, शेष कार्यकारिणी को यथावत रखा गया।
23 अक्टूबर 2025 को चित्रगुप्त पूजा और पारिवारिक मिलन सह भोज का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में पिछले साल के खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया और इस वर्ष की पूजा के संबंध में विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता राजीव रंजन ने की और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. एस.बी.एल. सक्सेना ने किया। इस अवसर पर कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।