Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-09-02

Jamshedpur Police: जमशेदपुर को मिलेगी अब जाम और क्राइम से राहत, 70 नई हाई स्पीड बाइक से गली-मोहल्लों में बढ़ेगी पुलिस की चौकसी

Jamshedpur: महानगरों की तर्ज पर अब जमशेदपुर में भी पुलिसिंग को हाईटेक बनाया जा रहा है, इसके तहत जाम से निपटने और क्राइम कंट्रोल के लिए गली-मोहल्ले में पेट्रोलिंग की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए जवानों को हाईं स्पीड बाइक दी जायेगी, जिला मुख्यालय से 70 नईं बाइक ( बजाज पल्सर) आ गयी है, इन्हें गोलमुरी पुलिस लाइन में रखकर जीपीएस सिस्टम, रेडियम और स्पेशल हॉर्न लगाया जा रहा है।

कंट्रोल रूम से सभी बाइक टीम की लगातार निगरानी की जायेगी और निर्देश भी दिये जायेंगे, वहीं जल्द ही चार पहिया वाहन भी बदले जायेंगे, थाना में अब भी पुराने वाहन से गश्ती की जा रही है, इन्हें भी बदला जायेगा,इसके लिए जिला पुलिस की ओर से पुलिस मुख्यालय को प्रपोजल भेजा गया है. जिसके तहत शहर के बड़े व व्यस्त थाना के लिए तीन नये वाहन और छोटे थाना के लिए 2 वाहन l

 70 हाई स्पीड बाइक से शहर में जाम और लूट, छिनतई पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचेगी, और ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाया जाएगा, त्योहार को देखते हुए जमशेदपुर शहर में लगातार सबसे बड़ी समस्या जाम की होती है, जिस कारण से पुलिस अधिकारी बड़े वाहनों से वहां पहुंच नहीं पाते, अब हाई स्पीड बाइक से 5 से 10 मिनट के अंदर वहां फोर्स पहुंच कर समस्या से निजात दिलाएगा, इसका मुख्य उद्देश्य है, शहर में जाम की समस्या से निपटना, गली मोहल्ले में क्राइम पर लगाम लगाना, कई ऐसे जगह पर अपराधी और नशेड़ियों का जमावड़ा होता है, जहां पुलिस पीसीआर नहीं पहुंच पाती थी हाई स्पीड बाइक अब वहां पहुंचेगी, और इस पर लगाम लगाएगी
Weather