Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-09-02

Giridih Police Big Success: गिरिडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई 829 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Giridih Police: गिरिडीह में लिकाई नयनपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से लदे दो चारपहिया वाहनों को जब्त किया है। इन गाड़ियों से कुल 829 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। साथ ही दोनों वाहनों के चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस मामले की जानकारी खोरीमहुआ एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि गिरिडीह एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि लोकाय मार्ग से एक स्कॉर्पियो और एक छोटी कार के जरिए शराब बिहार ले जाया जा रहा है। सूचना के सत्यापन के लिए गावां इंस्पेक्टर रोहित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने थाना के समीप वाहन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान स्कॉर्पियो (पंजीकरण संख्या बीआर 08 पी 8553) और ह्युंडई एक्सेंट (पंजीकरण संख्या जेएच 10 एजी 2178) से शराब की खेप बरामद हुई। इनमें आइकॉनिक व्हाइट की 189 बोतल, रॉयल चैलेंज की 144 बोतल, रॉयल स्टेज की 16 बोतल और आफ्टर डार्क की 480 बोतलें शामिल थीं।

पुलिस ने मौके से दोनों चालकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहन कुमार (पिता – द्वारिका साव, निवासी – हरला थाना क्षेत्र, बोकारो, उम्र 25 वर्ष) और मो. फैजान (पिता – मो. कुद्दूस, निवासी – जमुआ थाना क्षेत्र, गिरिडीह, उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई है।

Weather