सरायकेला-खरसावां जिले में अपराध को नियंत्रण करने और अपराधियों पर निगरानी रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बीती रात एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में सरायकेला और चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत सभी थाना प्रभारी और अंचल निरीक्षकों के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया।
16 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
इस अभियान के दौरान पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र के अंतर्गत छापेमारी कर 16 अपराधियों और वारंटियों को गिरफ्तार किया। इनमें आनंद हांसदा उर्फ चुहा, ज्वाला मुखी, सुभाष मिश्रा, बिरजू बारजो, मुन्ना कुमार श्रीवास्तव, अजय गोप, आदित्य महाकुड़, कृष्ण बारी, महेंद्र सिंह जमुदा, राजू सरदार, जम्बो महतो, शंकर महतो, फनी भुषण, पालटन मांझी, धनंजय कुमार और डॉली परवीन नाम शामिल हैं। इसके साथ ही आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, हत्या, उत्पाद अधिनियम, संपत्तिमूलक कांड और नक्सल कांड जैसे गंभीर मामलों में अपराधियों का सत्यापन भी किया गया।
अपराधियों में मचा हड़कंप
इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है,और इस तरह के प्रशासन की करवाई से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी।वही इस मौके पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।