Jharkhand: जिला प्रशासन की पहल पर गोलमुरी सदर प्रखंड के किसान उत्पादक संगठन (एफ.पी.ओ.) से जुड़े कुल 20 महिला प्रतिनिधि खूंटी स्थित मशरूम उत्पादन सह विपणन केंद्र के एक दिवसीय अध्ययन भ्रमण पर हैं।
इस एक दिवसीय भ्रमण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था में मशरूम के उत्पादन और उसके उत्पादन को स्वरोजगार का एक सशक्त विकल्प बनाना एवं किसानों को इसके संबंधित आधुनिक प्रबंधन तथा विपणन की जानकारी उपलब्ध कराना है ।
एक दिवसीय यात्रा के दौरान प्रतिभागी यह सीखेंगे कि खूंटी मशरूम उत्पादन केंद्र किस प्रकार समग्र गतिविधियों का संचालन करता है, ओएस्टर मशरूम की खेती और उससे बनने वाले उत्पाद में कौन-कौन सी आधुनिक पद्धतियां अपनाई जाती हैं।
और किस प्रकार उसका विकास किया जा रहा है। साथ ही प्रसंस्करण की व्ववस्था, आधुनिक प्रक्रिया के सही उपयोग की विधि, मशरूम के विपणन की प्रणाली तथा बेहतर बाजार प्रबंधन की प्रक्रिया की जानकारी भी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त यह भी बताया गया कि यदि जमशेदपुर सदर प्रखंड इस मॉडल को अपनाता है तो खूंटी मशरूम उत्पादन केन्द्र किस प्रकार तकनीकी एवं संस्थागत सहयोग उपलब्ध करा सकता है।