Jamshedpur: जमशेदपुर मे सिंघभूम चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स का सत्र 2025-27 सत्र हेतु कमिटी का चुनाव की प्रक्रिया इन दिनों चल रही है, हालांकि नामांकन के अंतिम तिथि तक भरे गये नामांकन के अनुसार इस बार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत कई पदों के उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा चुके है, हालांकि महासचिव पद समेत कई पदों पर चुनाव होना अभी बाकी है, इससे पूर्व केडिया एंड काऊंटिया टीम ने एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से अपने पुरे टीम का मैनिफेस्टो जारी किया।
आपको बता दें विगत सत्र मे भी इसी टीम के पास चैम्बर का कमान था, और इस बार भी इनके टीम के अधिकतर प्रत्याशी निर्विरोध जीत हासिल कर चुके है, टीम के सदस्यों ने कहा की पूर्व मे जो बेहतर कार्य किये गये है।
वो आगे जारी रहेगा, उन्होंने कहा की चैम्बर को विगत दो वर्षो मे छोटे से छोटे व्यापारी तक पहुँचाया गया है,साथ ही आगे सरकार के साथ बेहतर ताल मेल स्थापित कर स्थानीय समस्याओं के त्वरित समाधान किया जायेगा, साथ ही अद्योगिक विकास हेतु आधारभुत संरचना सुनिश्चित करना, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के साथ महिला उद्यामिता प्रोत्साहन को आगे बढ़ाने समेत कई योजनाओं को लेकर टीम आगे बढ़ रही है।