• 2025-09-02

Giridih Police Big Success: गिरिडीह पुलिस ने मुण्डराडीह हत्याकांड का किया उद्भेदन, आरोपी मकसूद अंसारी गिरफ्तार

Giridih: गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मुण्डराडीह में बीते 31 अगस्त को हुई हत्याकांड का उद्भेदन गिरिडीह पुलिस ने कर लिया है।

 हत्या के आरोपी 40 वर्षीय मकसूद अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने एक मोबाइल फोन और हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू व अन्य सामान भी बरामद कर लिया है। आपको बता दें कि 31 अगस्त को मकसूद अंसारी ने एनाउल अंसारी की चाकू से गोद कर बेरहमी से हत्या कर दी थी और हत्या की वजह सिर्फ उधारी के 200 रुपये पैसे मांगने की वजह से हुई है।

 बताया गया कि एनाउल से मकसूद ने ₹200 पैसे उधार लिए थे जिसमें से मकसूद ने 150 रुपए वापस कर दिया और ₹50 बाकी था। जब एनाउल ₹50 रूपए मकसूद से मांगने लगा तो इसी दौरान गाली गलौज हुई और देखते-देखते मारपीट होने लगी. इसी दौरान मकसूद ने गुस्से में आकर एनाउल को चाकू से गोद कर हत्या कर दी।

 हत्या के बाद पुलिस ने मामले को तुरंत संज्ञान में लिया और एक एसआईटी गठन करते हुए लगातार छापेमारी कर इस चर्चित हत्याकांड के फरार अभियुक्त मकसूद अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसकी जानकारी आज सदर एसडीपीओ जितबाहन उरांव ने अनुमंडल पुलिस कार्यालय में दी।