चांडिल : कपाली ओपी थाना क्षेत्र के रुगड़ी- पूड़ीसिल्ली मार्ग पर एक सड़क हादसा में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । राहगीरों ने दोनों घायलों को सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़ा देखा और तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही कपाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस अभी तक घायलों की पहचान नहीं कर पाई है और उनके नाम-पते का पता लगाने की कोशिश कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा कैसे हुआ। फिलहाल खबर लिखे जाने तक घायलों की पहचान नहीं हो सकी हैं।