Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-09-04

Jamshedpur News: जमशेदपुर के उलीडीह थाना के ASI की गुंडागर्दी पर भड़के पत्रकार, थाने में साथी पत्रकारों की पिटाई से मचा भारी बवाल

Jamshedpur: जमशेदपुर में पुलिस की मनमानी एक बार फिर सुर्खियों में आई है। उलीडीह थाना क्षेत्र से सामने आए ताज़ा मामले ने चौथे स्तंभ की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पत्रकार आकाश कुमार और अभिषेक सिन्हा किसी खबर को कवर करने के सिलसिले में उलीडीह थाना पहुंचे थे। इसी दौरान थाने में मौजूद एएसआई मुकेश दुबे के द्वारा दोनों पत्रकारों के साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी से पिटाई कर दी गई। इतना ही नहीं, दोनों को घायल अवस्था में थाना हाजत में बंद कर दिया गया।

घटना की जानकारी प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के सचिव विकाश श्रीवास्तव को दी गई जिसके बाद प्रेस क्लब के सभी वरीय पत्रकार के साथ स्थानीय पत्रकार भी बड़ी संख्या में थाना पहुंचे, वहां पत्रकारों ने एसआई मुकेश दुबे की गुंडागर्दी के खिलाफ जमकर विरोध किया और न्याय की मांग की।

मामले की सूचना मिलते ही एसएसपी पियूष पांडे एवं सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने मामले में संज्ञान लिया। एसएसपी ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके बाद पीड़ित पत्रकारों ने उलीडीह थाना के माध्यम से वरीय पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत सौंपी।

इस घटना ने न सिर्फ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं बल्कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर भी बड़ा मुद्दा खड़ा कर दिया है। जब शहर का पत्रकार ही सुरक्षित नहीं रहेगा तो आम जनों की हितों की बात कैसे प्रकाशित होगी।

Weather