• 2025-09-05

Dhanbad News: धनबाद जीटी रोड पर दर्दनाक हादसा, टैंकर की चपेट में आकर 11वीं के छात्र की मौत, इलाके में मातम

Dhanbad: धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड फकीरडीह स्थित सानिया टीवीएस शो-रूम के पास गुरुवार शाम एक हृदयविदारक सड़क हादसा हो गया। ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा ग्यारहवीं का छात्र रौशन सिंह चौधरी (पुत्र : उत्तम सिंह चौधरी, निवासी जरगड़ी गांव) तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आ गया। हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए। मौके पर पहुंचे गोविंदपुर थाना प्रभारी बिष्णु प्रसाद राउत ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है। स्थानीय लोग लगातार सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं।