• 2025-09-05

Railway News: त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों को बड़ी सौगात, रेलवे चलाएगा 09 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

Railway: त्योहारी सीजन के दौरान रेल में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भारी इज़ाफा होता है, इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए खास बंदोबस्त किए हैं।

 पूर्व मध्य रेलवे ने इस बार कुल 09 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है, ये ट्रेनें देश के विभिन्न प्रमुख रास्तों पर चलाई जाएंगी ताकि लोगों को अपने घर जाने या त्योहारों में शामिल होने के लिए यात्रा में किसी तरह की परेशानी न हो।

 इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों के पास अब पहले से ज्यादा विकल्प मौजूद रहेंगे और भीड़भाड़ से राहत मिलेगी. रेलवे ने इन ट्रेनों की की जानकारी भी जारी कर दी है, जिससे लोग अपनी यात्रा की योजना आसानी से बना सकें।