Katras: कतरास रामकनाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बुट्टू बाबू बांग्ला के समीप शुक्रवार को अचानक जमीन धंसने से बड़ा हादसा हो गया। इस भीषण धंसान में 4 से 5 घर पूरी तरह चपेट में आ गए और कई लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुँचाया।
हादसे के बाद इलाके में हाहाकार और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन के कारण लगातार जमीन धंस रही है और लोग मौत के साए में जीने को मजबूर हैं।
इस घटना पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के महामंत्री ए. के. झा ने बीसीसीएल और सीआइएसएफ की घोर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि “बीसीसीएल की लोकल यूनिट और सुरक्षा बलों की अकर्मण्यता ने पूरे इलाके को खतरे में डाल दिया है। अगर समय रहते अवैध खनन पर रोक लगाई जाती, तो यह हादसा टल सकता था।”
उन्होंने मांग की कि तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों व अवैध खनन माफिया के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए।
फिलहाल प्रशासनिक टीम मौके पर पहुँची है, लेकिन लोगों में गुस्सा है कि हर हादसे के बाद केवल खानापूरी होती है और किसी दोषी पर ठोस कार्रवाई नहीं होती।