• 2025-09-06

Amar Bauri Statment On GST: सरायकेला में अमर बाउरी ने जीएसटी दरों में कटौती को बताया ऐतिहासिक, बोले – आम लोगों और स्वदेशी निर्माण को मिलेगा लाभ

सरायकेला में शनिवार को भाजपा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी की दरों में कटौती के फैसले को ऐतिहासिक और क्रांतिकारी बताया। बाउरी ने कहा कि यह फैसला आम लोगों के लिए लाभकारी होगा, खासकर मध्यम वर्गीय और निम्न मध्यम वर्गीय लोगों के लिए। उन्होंने बताया कि जीएसटी कटौती से  कॉपी और किताबें सस्ती होंगी, ट्रैक्टर और कृषि उपकरण सस्ते होंगे, गंभीर बीमारियों की दवाइयां और उपकरण सस्ते होंगे, स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर टैक्स कटौती से लोगों को लाभ होगा

बाउरी ने कहा कि यह फैसला स्वदेशी निर्माण और स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव, उपाध्यक्ष राजा सिंहदेव, मीडिया प्रभारी राकेश मिश्रा और अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे, जिनमें नगर अध्यक्ष सरायकेला बद्रीनारायण दरोगा, पूर्व नगर अध्यक्ष सोहन सिंह और बीजू डे शामिल थे। प्रेस वार्ता में बाउरी ने कहा कि जीएसटी कटौती का लाभ आम लोगों तक पहुंचेगा और इससे अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम लोगों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है।
इसके अलावा, बाउरी ने अमेरिका के साथ टैरिफ की लड़ाई के समय स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह फैसला न केवल आर्थिक रूप से मजबूत करेगा, बल्कि स्वदेशी निर्माण को भी प्रोत्साहित करेगा।