• 2025-09-06

Ranchi News: जमीन विवाद पर भड़क उठे लोग, कब्जाधारियों की कार को किया आग के हवाले

Ranchi News: राजधानी रांची के विधानसभा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते शनिवार को गंभीर हंगामा हुआ। जमीन पर कब्जा करने आए एक पक्ष ने महिला और बाउंसर गिरोह का सहारा लेकर बाउंड्रीवाल तोड़ दिया। वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने कब्जाधारियों के वाहन को आग के हवाले कर दिया।

रांची में जमीन विवाद की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं और कई बार यह खूनी संघर्ष तक पहुंच जाता है। इसके बावजूद प्रशासनिक स्तर पर गंभीर पहल देखने को नहीं मिलती।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, जमीन पर कब्जा करने पहुंचे सत्यम श्रीवास्तव और उनके कई साथी शामिल थे, जिनमें महिला गैंग भी थी। विवाद के दौरान मारपीट और तोड़फोड़ की घटना हुई और एक कार को आग लगा दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।