जमशेदपुर के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खासमहाल से गोविंदपुर फाटक तक बन रही सड़क के निर्माण कार्य में शनिवार को हंगामा खड़ा हो गया। सड़क पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर कार्य रोक दिया और जेसीबी मशीन को आगे बढ़ने से रोक दिया।इस मामले की शिकायत जमशेदपुर के अंचलाधिकारी (सीओ) से की गई, जिसके बाद सीओ ने अंचल अधिकारी और अमीन को सड़क की नापी करने का निर्देश दिया।
अवर निरीक्षक बलवंत सिंह की मौजूदगी में परसुडीह के शंकरपुर स्थित देवराज पैलेस के सामने नापी की गई। जांच में जमीन सरकारी पाई गई। इसके बावजूद एक परिवार ने विरोध जारी रखते हुए सड़क निर्माण को रुकवाने की कोशिश की।स्थिति उस समय और बिगड़ गई जब पति-पत्नी के बीच आपस में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया।
इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों के साथ भी गलत व्यवहार किया गया। बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के हस्तक्षेप से परिवार को समझाया गया और अतिक्रमण हटाया गया।स्थानीय मुखिया ने कहा कि कई वर्षों के बाद इस सड़क का निर्माण हो रहा है, लेकिन कुछ लोग अतिक्रमण कर इसमें बाधा डाल रहे हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की कि सड़क निर्माण कार्य में सहयोग करें।वहीं अवर निरीक्षक बलवंत सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि सड़क निर्माण किसी भी हाल में रोका नहीं जाएगा। अतिक्रमण को हटाया जाएगा और यदि लोग खुद से अतिक्रमण नहीं हटाते तो प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा।