• 2025-09-07

The Bengal Files Box Office Collection:"द बंगाल फाइल्स" बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई, शुरुआती तीन दिनों में जुटाए सिर्फ़ 6.12 करोड़

नई दिल्ली। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की चर्चित फिल्म द बंगाल फाइल्स आखिरकार तमाम विवादों के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। गंभीर सामाजिक मुद्दे पर आधारित इस फिल्म से बड़े असर की उम्मीदें थीं, मगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म उम्मीद के मुताबिक रंग नहीं जमा पाई है।

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन सिर्फ़ 1.75 करोड़ रुपये कमाए। दूसरे दिन हल्की रफ्तार पकड़ते हुए इसका कलेक्शन 2.15 करोड़ तक पहुंचा। वहीं वीकेंड के तीसरे दिन थोड़ी और बढ़ोतरी हुई और कमाई 2.22 करोड़ तक जा पहुंची। इस तरह शुरुआती तीन दिनों में फिल्म की कुल कमाई 6.12 करोड़ रुपये रही।

तुलना करें तो विवेक की पिछली हिट फिल्म द कश्मीर फाइल्स (2022) ने ओपनिंग डे पर ही 3.55 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था। यही कारण है कि द बंगाल फाइल्स की धीमी शुरुआत को लेकर इंडस्ट्री में कई तरह की चर्चाएं होती नजर रही  हैं।

वर्तमान में यह फिल्म हॉलीवुड की द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स और टाइगर श्रॉफ की बागी 4 जैसी फिल्मों के बीच दर्शकों को खींचने की चुनौती झेल रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में यह फिल्म अपनी रफ्तार पकड़ लोगो को आकर्षित कर पाती है या नहीं।