मुंबई। टाइगर श्रॉफ की बहुचर्चित एक्शन फिल्म बागी 4, 5 सितंबर को रिलीज़ हुई थी। धमाकेदार ट्रेलर के बाद फैन्स को इस फिल्म से बड़े धमाके की उम्मीद थी, लेकिन शुरुआत के बाद इसका जोश ठंडा पड़ता नजर आ रहा है।                    
                    
                    
                                    
                                                
                                
                                
                                
                                
                                          
  
 
                                     
                                                            
                                     
                
           
       
फिल्म ने पहले दिन शानदार 12 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री मारी। हालांकि, दूसरे दिन इसकी कमाई  9.25 करोड़ रुपये पर आ गिरी । रविवार को भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा और कलेक्शन घटकर 7.92 करोड़ रुपये हो गई। इस तरह पहले तीन दिनों में फिल्म ने कुल 29.17 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
हालांकि कलेक्शन के मामले में बागी 4 ने विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स को पछाड़ दिया है, लेकिन बजट के लिहाज से चुनौती बड़ी है। जहां द बंगाल फाइल्स मात्र 30 करोड़ रुपये की लागत से बनी है, वहीं बागी 4 का बजट करीब 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। लिहाज़ा इसके लिए आगे की कमाई बेहद अहम होगी।
बागी फ्रेंचाइज़ी की पिछली तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। 2016 में पहली बागी, 2018 में बागी 2 और 2020 में बागी 3 ने टाइगर श्रॉफ को एक्शन हीरो की दमदार पहचान दी थी। लेकिन मौजूदा हालात देखकर लगता है कि चौथा पार्ट उस ऊंचाई तक पहुंचने में संघर्ष कर रहा है।
फिल्म का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है और इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने लिखा है। टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म में संजय दत्त, सोनम बाजवा, हरनाज कौर संधू, श्रेयस तलपड़े और उपेंद्र लिमये जैसे सितारे नजर आए हैं। खास बात यह है कि संजय दत्त ने इस फिल्म में खलनायक के किरदार से दमदार वापसी की है। अब ये देखन काफी दिलचस्प होगा की बागी 4 का क्रेज कहां तक पहुंचता है।