• 2025-09-07

Jamshedpur Kadma Crime: कदमा में युवक पर धारदार हथियार से हमला, TMH में इलाजरत

Jamshedpur: कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो में रविवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। मस्जिद के पास घात लगाए कुछ युवकों ने स्थानीय निवासी मसूद इकबाल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में मसूद गंभीर रूप से घायल हो गया।


बताया जाता है कि हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए, जबकि घायल मसूद वहीं पड़ा रहा। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी। परिजन तुरंत पहुंचे और मसूद को इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल ले गए, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।


मसूद की मां नाजनी परवीन ने बताया कि उनका बेटा साकची में कार पेंटिंग का काम करता है। ईद से दो दिन पहले उसका विवाद बस्ती के ही कुछ युवकों से हुआ था। इस मामले में कदमा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। आरोप है कि वही युवक लगातार केस उठाने का दबाव बना रहे थे। रविवार की रात जब मसूद काम से घर लौट रहा था, तभी उन युवकों ने घात लगाकर पीठ, कंधे और पेट पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।