• 2025-09-08

Jamshedpur Bistupur Loot Update: व्यापारी से 30 लाख की लूटकांड में एक और गिरफ्तार, पुलिस ने इनोवा कार भी किया बरामद, जानिए अब तक का पूरा अपडेट

Jamshedpur: जमशेदपुर के बिष्टुपुर में कारोबारी साकेत अगिवाल से हुए 30 लाख रुपये की लूटकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाना शुरू कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने सरायकेला से एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो इस पूरी साजिश का महत्वपूर्ण हिस्सा था।


पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लूट की साजिश साकची के एक युवक ने रची थी। वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी ने चार से पांच दिनों तक कारोबारी साकेत अगिवाल की रेकी की। इसके बाद 4 सितंबर की दोपहर अपराधी सफेद इनोवा कार और स्कूटी पर सवार होकर बिष्टुपुर गुरुद्वारा के पास पहुँचे। वहां उन्होंने कारोबारी की आंख में मिर्च पाउडर डालकर उन्हें बेहोश कर दिया और 30 लाख रुपये लेकर फरार हो गए।


पुलिस की कार्रवाई में अब तक तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उनके पास से लूटकांड में प्रयुक्त देसी कट्टा और गोलियां बरामद की गई हैं। साथ ही, आरोपी युवक की निशानदेही पर पुलिस ने सफेद इनोवा कार भी जब्त कर ली है, जो इस वारदात में उपयोग की गई थी।

बताया जा रहा है कि लूट के बाद अपराधी उसी आरोपी के ठिकाने पर रुके थे, जिसने उन्हें आश्रय और आगे की मदद दी। इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को भी हिरासत में लिया है। जांच एजेंसियों का मानना है कि इस लूटकांड की साजिश में महिलाओं की भी भूमिका हो सकती है। उनसे पूछताछ के बाद पूरे नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।

फिलहाल पुलिस मामले के सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है और मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।