• 2025-09-08

Jamshedpur: NHRCCB टीम ने किया कालिंदी बस्ती का दौरा, योजनाओं से वंचित ग्रामीण और जर्जर अस्पताल भवन उजागर

Jamshedpur: धमभूमगढ़ प्रखंड के पावड़ा नरसिंहगढ़ क्षेत्र अंतर्गत कालिंदी बस्ती का हाल अब भी ज्यों का त्यों है। हाल ही में नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की एक टीम ने बस्ती का दौरा किया और वहां के ग्रामीणों से बातचीत कर समस्याओं का जायज़ा लिया। टीम को ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ अब तक यहां नहीं पहुंच सका है।


ग्रामीणों का कहना है कि बिजली, पानी और अबुआ आवास योजना जैसी मूलभूत सुविधाओं से वे पूरी तरह वंचित हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति भी बेहद खराब है। बस्ती में निर्मित अस्पताल भवन अब जर्जर हालत में खड़ा है, जिसका उपयोग न तो इलाज के लिए हो रहा है और न ही कोई व्यवस्था की गई है।


दौरे में NHRCCB के राष्ट्रीय सह सचिव विनय चंद्रा, जिला अध्यक्ष धनंजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह, अजित शर्मा और जिला सचिव राजदीप सेन शामिल थे। इन सभी ने ग्रामीणों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और भरोसा दिलाया कि मामले को प्रशासन के सामने मजबूती से रखा जाएगा।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने और अस्पताल भवन को दुरुस्त कर स्वास्थ्य सेवाएं शुरू करने की मांग की है।