• 2025-09-09

Saraikela News: सरायकेला में मिली बेहोशी की हालत में नाबालिक लड़की, जताई जा रही है दुष्कर्म होने की आशंका

Chandil: सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में दलमा तराई इलाके से एक नाबालिग लड़की बेहोशी की हालत में मिली है, जिसके साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है क्योंकि पीड़िता अस्पताल में बेहोशी की हालत में है जिसका चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा हैं।

 ग्रामीणों के अनुसार, जंगल में दो नाबालिग लड़कियों को दो युवकों ने पकड़ा था। एक लड़की किसी तरह युवकों से छुड़ाकर  गांव पहुंची और ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना मिलते ही पूरे ग्रामीण एकजुट होकर घेरा बंदीकर पुलिस को सूचना दी। जहां ग्रामीणों एवं पुलिस द्वारा दो युवकों को पकड़ा गया एवं एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का बयान दर्ज करने की तैयारी में है, लेकिन अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है।

ग्रामीणों का कहना है कि पीड़िता के स्वस्थ होने पर ही सच्चाई स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई के लिए पीड़िता के बयान और चिकित्सा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।