कांड्रा : सरायकेला खरसावां जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र के कंचन पाड़ा में सुभाष मंडल नामक व्यक्ति के घर पर चोरी की घटना ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बीती रात चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाकर घर से दो मोबाइल फोन चोरी कर लिया हैं।
चोरी की घटना उस वक्त हुई जब परिवार के लोग सो रहे थे। सुभाष मंडल ने बताया कि कुछ दिन पहले भी घर से 5 हजार रुपये की चोरी हुई थी, लेकिन इसकी लिखित शिकायत नहीं की गई थी। कांड्रा में हाल के दिनों में कई चोरियां हुई हैं, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। साधन महांती की दुकान और छूटू गोराई के घर में भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।
फिलहाल, खबर लिखे जाने तक कांड्रा थाना में शिकायत दर्ज नहीं हुई है। कांड्रा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।