• 2025-09-09

Jamshedpur News: सिदगोड़ा थाना अंतर्गत एक क्वार्टर में मिला महिला का शव पंखे से लटकते, परिजनों ने लगाया ससुरवालों पर हत्या का आरोप

जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत पेट्रोल पंप के पास स्थित एक क्वार्टर में स्नेहा श्रीवास्तव का शव संदिग्ध हालत में फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही महिला के माइके के लोग मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारकर तुरंत टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

स्नेहा के घरवालों ने गंभीर आरोप लगाया है और कहा है कि   उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या करके शव को फंदे से लटका दिया और मामले को आत्महत्या का रूप देने की।कोशिश की। इस घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है।

 मृतका के परिजनों की शिकायत पर दहेज प्रताड़ना का मामला भी दर्ज किया गया है। इधर, बाल कल्याण समिति की तीन सदस्यीय टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंची। टीम में सैयद अयाज़ हैदर और पदमा गोराई शामिल थे। समिति ने पूरे प्रकरण की विस्तृत जानकारी ली और रिपोर्ट तैयार की।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।