क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा की जोड़ी एक समय सोशल मीडिया पर कपल गोल्स मानी जाती थी। लेकिन अब दोनों की राहें जुदा हो चुकी हैं। मार्च 2025 में तलाक के बाद पहली बार धनश्री ने एक रियलिटी शो में अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
राइज एंड फॉल के नए प्रोमो ने फैंस को हैरान कर दिया है। वीडियो में धनश्री बिना चहल का नाम लिए अपने रिश्ते की अनकही बातों को उजागर करती नजर आईं है। उन्होंने कहा "अगर आप शादी कर रहे हैं तो आपके पार्टनर की इज्जत आपके ही हाथ में होती है। चाहती तो मैं भी गलत बोल सकती थी, लेकिन वो मेरे पति थे। मैंने शादी के वक्त भी उनकी इज्जत की और अब भी करना जरूरी है क्योंकि मैंने कभी उनसे शादी की थी।"
धनश्री ने आगे कहा "अगर अपने आप को अच्छा दिखाना है, तो अपने काम से दिखाओ। दूसरों को नीचे गिराकर अपनी इमेज क्यों साफ करनी है? असली हिम्मत तो तब है जब आपस की बातों को आपस में सुलझाया जाए, न कि दुनिया के सामने प्रचार किया जाए।"
जानकारी हो की धनश्री और चहल की मुलाकात कोरोना काल में हुई थी। दिसंबर 2020 में दोनों ने सात फेरे लिए थे। सोशल मीडिया पर उनकी केमिस्ट्री फैंस के बीच अक्सर चर्चा में रहती थी। लेकिन समय के साथ रिश्ते में खटास आई और 2022 से दोनों ने अपने रास्ते बदलने का फैसला ले लिया। आखिरकार फरवरी 2025 में तलाक की याचिका दायर की गई और मार्च में यह रिश्ता आधिकारिक रूप से खत्म हो गया।
अब "राइज एंड फॉल" में धनश्री के बयान ने एक बार फिर इस टूटे रिश्ते को सुर्खियों में ला दिया है