• 2025-09-10

Jamshedpur Drugs Trafficker Arrested: परसुडीह में 119 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ 5 गिरफ्तार

Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम के परसुडीह थाना क्षेत्र में पुलिस ने ब्राउन शुगर की बड़ी खेप के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से कुल 119 पुड़िया ब्राउन शुगर, एक सफेद कार, बैंक दस्तावेज और कई मोबाइल बरामद किए हैं.  पुलिस के अनुसार 9 सितंबर को दोपहर करीब 2:30 बजे गुप्त सूचना मिली कि संत रोबर्ट स्कूल के पीछे मैदान में एक सफेद कार में ब्राउन शुगर की खरीद- बिक्री हो रही है. सूचना पर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल बनाया गया. टीम ने मौके पर घेराबंदी कर पांच आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपियों में अरविंद कुमार शर्मा उर्फ कैडी, हनी स्यांसी, मोहम्मद समीर, मोहम्मद सब्बीर हुसैन और मोहम्मद तौफिक आलम शामिल हैं. 

पुलिस ने बताया कि इनके पास से 119 पुड़िया ब्राउन शुगर, हुंडई कंपनी की सफेद कार, 12 चेकबुक, तीन पासबुक, एक क्रेडिट कार्ड, नौ क्यूआर कोड और चार मोबाइल बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि इनके बैंक खातों से लाखों रुपये का भुगतान किया गया है. इस मामले में परसुडीह थाना कांड संख्या-121/25, एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. छापामारी दल में थाना प्रभारी अविनाश कुमार, एएसआई हीरालाल चुबीड, अरुण कुमार, गौतम कुमार वर्मा, विरेंद्र कुमार सिंह और थाना सशस्त्र बल शामिल थे.