Jamshedpur:जमशेदपुर के करीम सिटी कॉलेज, साकची के इतिहास विभाग की ओर से बुधवार 10 सितंबर को "Veiled Warriors: Reclaiming Forgotten History" विषय पर स्टूडेंट सेमिनार का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगी संगोष्ठी में इतिहास सहित विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में ग्यारह छात्र-छात्राओं ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। इनमें झलकारी बाई, ऊदा देवी, खुदीराम बोस, रानी वेलु नचियार, लाल भाई पटेल और बिरसा मुंडा जैसे समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले उन व्यक्तित्वों पर प्रकाश डाला गया जिन्हें मुख्यधारा के इतिहास में अक्सर भुला दिया गया है।
निर्णायक की भूमिका निभा रहे मनोविज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. उधम सिंह ने विजेताओं की घोषणा की। शानिया खान ने प्रथम स्थान, प्रियंका गोप ने द्वितीय स्थान और आयुष शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता इतिहास विभाग की अध्यक्ष डॉ. कौसर तसनीम ने की। उन्होंने कहा कि इस संगोष्ठी का उद्देश्य उन भूले-बिसरे व्यक्तित्वों को सामने लाने का है जिनकी कुर्बानियां और योगदान इतिहास के पन्नों में दब चुके है। उन्होंने जोर देकर कहा कि समाज को उनकी भूमिका से परिचित कराना आवश्यक है ताकि उन्हें राष्ट्रीय एकता और प्रेरणा के प्रतीक के रूप में स्वीकार किया जा सके।
मुख्य अतिथि डॉ. बी.एन. त्रिपाठी ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंत में डॉ. मोहम्मद शाहनवाज़ ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।