• 2025-09-10

Jamshedpur Accident: बर्मामाइंस में स्कूली वैन का हादसा, दर्जनभर बच्चे और चालक घायल

Jamshedpur: बर्मा माइंस थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। केपीएस स्कूल के सामने एक स्कूली वैन अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। इस घटना में वैन चालक समेत करीब एक दर्जन बच्चे घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, वैन चालक तीन से चार स्कूलों के 16 बच्चों को लेकर सुंदरनगर की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही एक ट्रक से बचने के प्रयास में वैन अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे की दीवार से टकरा गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक बच्चे चोटिल हुए, जबकि वैन चालक भी घायल हो गया।

वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बर्मा माइंस थाना पुलिस को दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों की मदद करने के साथ सभी बच्चों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाया।