Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-10-15

TECH NEWS: Windows 10 यूजर्स सावधान, 2025 के बाद बंद होगा सपोर्ट, क्या है आपका प्लान?

TECH NEWS: माइक्रोसॉफ्ट ने आधिकारिक रूप से स्पष्ट कर दिया है कि 14 अक्टूबर 2025 के बाद Windows 10 को कोई भी सिक्योरिटी अपडेट, फीचर अपडेट या तकनीकी सहायता नहीं मिलेगी. इसका सीधा मतलब है कि जो लोग अभी भी अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर Windows 10 चला रहे हैं, वे एक बड़े तकनीकी बदलाव और जोखिम की ओर बढ़ रहे हैं. भारत में आज भी करोड़ों यूजर्स, खासकर छात्र, छोटे व्यवसायी और पुराने हार्डवेयर वाले लोग, Windows 10 पर निर्भर हैं.
सपोर्ट खत्म होने के बाद ऐसे डिवाइस साइबर हमलों और वायरस के खिलाफ बेहद कमजोर हो जाएंगे. माइक्रोसॉफ्ट ने साफ किया है कि अगर कोई चाहे तो Windows 10 इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन वह पूरी तरह अपने जोखिम पर होगा. बिना अपडेट वाले सिस्टम पर हैकिंग, डेटा चोरी और रैनसमवेयर का खतरा कहीं ज्यादा बढ़ जाएगा.

माइक्रोसॉफ्ट ने एक विकल्प भी दिया है. कंपनी ने Extended Security Updates (ESU) प्रोग्राम की घोषणा की है. इस प्रोग्राम के तहत Windows 10 यूजर्स अतिरिक्त भुगतान करके कुछ और समय तक सिर्फ सिक्योरिटी पैच प्राप्त कर सकते हैं. पहले साल के लिए इसकी संभावित कीमत लगभग 30 डॉलर यानी करीब 2,500 से 2,600 रुपये हो सकती है. इस विकल्प के बावजूद यह समझना जरूरी है कि इसमें सिर्फ सुरक्षा अपडेट मिलेंगे, कोई नया फीचर या सिस्टम अपग्रेड नहीं जोड़ा जाएगा.

अब सबसे अहम सवाल यह है कि यूजर क्या करे? अगर आपका सिस्टम Windows 11 को सपोर्ट करता है, तो अपग्रेड करना सबसे बेहतर रास्ता है. इससे आपका डिवाइस सुरक्षित, अपडेटेड और भविष्य की तकनीक के अनुरूप बना रहेगा. यदि हार्डवेयर पुराना है और Windows 11 इंस्टॉल नहीं हो सकता, तो ESU प्रोग्राम ही आखिरी उपाय होगा, ताकि कम से कम बेसिक सिक्योरिटी बनी रहे.

2025 के बाद Windows 10 को जारी रखना केवल एक तकनीकी पसंद नहीं, बल्कि एक डिजिटल खतरे को आमंत्रित करने जैसा होगा. समय रहते फैसला लें, क्योंकि यह बदलाव सिर्फ सिस्टम का नहीं, आपकी ऑनलाइन सुरक्षा का भी सवाल है.
WhatsApp
Connect With WhatsApp Cannel !