Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-10-24

Chhath Pooja Special Train: त्योहारी सीजन में यात्रियों को राहत, धनबाद होकर चलेगी चर्लपल्ली-बरौनी स्पेशल, बुकिंग शुरू

Dhanbad: आगामी त्योहारों के दौरान ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद स्टेशन होकर एक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन चर्लपल्ली-बरौनी-चर्लपल्ली स्पेशल होगी, जिसकी सूचना जारी कर दी गई है और सीटों की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

ट्रेन का विवरण और समय

  ट्रेन संख्या 07093 चर्लपल्ली-बरौनी स्पेशल यह ट्रेन 25 अक्तूबर को चर्लपल्ली से सुबह 10:00 बजे रवाना होगी। यह दूसरे दिन बोकारो में 3:55 बजे, धनबाद में शाम 6:50 बजे पहुंचेगी और तीसरे दिन सुबह 5:00 बजे बरौनी पहुँचेगी।
 ट्रेन संख्या 07094 बरौनी-चर्लपल्ली स्पेशल वापसी में, यह ट्रेन 27 अक्तूबर को बरौनी से रात 9:30 बजे प्रस्थान करेगी। यह धनबाद स्टेशन पर शाम 4:15 बजे, बोकारो में 6:15 बजे पहुंचेगी और दूसरे दिन शाम 7:30 बजे चर्लपल्ली पहुँचेगी।

कोच और ठहराव

इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के लिए द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का एक कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के तीन कोच और साधारण श्रेणी के 15 कोच उपलब्ध होंगे। यात्रा के दौरान इस ट्रेन का ठहराव दिनकर ग्राम सिमड़िया, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, प्रधानखांटा, धनबाद, राजाबेड़ा, बोकारो स्टील सिटी, कोटशिला, मुरी, रांची, नूआगांव, राउलकेला, झारसुगड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिय, चंदा फॉर्ट, बलहरसा, सिरपुर कागजनगर, मंचिर्याल, पेद्दापल्ली और जनगांव स्टेशनों पर होगा। रेलवे के इस कदम से त्योहार में अपने घर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
Weather