Saraikela: छठ पर्व को लेकर सरायकेला जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह सक्रिय हो गया है। पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने सरायकेला नगर क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसडीओ निवेदिता नियति और नगर पंचायत के प्रशासक समीर बोदरा के साथ मिलकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक अधिकारियों को दिया निर्देश
निरीक्षण के दौरान पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी भी उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग और सुरक्षा प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
एसपी लुनायत ने दिए निर्देश
एसपी लुनायत ने विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यातायात और पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
प्रशासन ने दिया आश्वासन
इससे पहले भी उपायुक्त नितीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने आदित्यपुर और आरआईटी स्थित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि छठ पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराया जाएगा।