Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-10-25

Jamshedpur MGM Hospital: जमशेदपुर MGM अस्पताल में 5 रुपये वाले दाल-भात केंद्र के निर्माण पर लगी रोक, पावर प्लांट का रास्ता बंद होने पर अधिकारियों ने लिया फैसला

Jamshedpur: जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में प्रस्तावित दाल-भात केंद्र के निर्माण कार्य को फिलहाल रोक दिया गया है। निर्माण स्थल को लेकर अस्पताल प्रशासन और बिजली विभाग के बीच विवाद उत्पन्न होने के बाद यह फैसला लिया गया है।

शनिवार को निर्माण कार्य के दौरान अस्पताल के पावर प्लांट की ओर

शनिवार को निर्माण कार्य के दौरान अस्पताल के पावर प्लांट की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया था, जिसके बाद अस्पताल के नोडल ऑफिसर संतोष गर्ग, मानगो अंचल के सीओ और बिजली विभाग के अधिकारियों ने स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया।

निरीक्षण के बाद, नोडल अधिकारी संतोष गर्ग ने तत्काल प्रभाव 

निरीक्षण के बाद, नोडल अधिकारी संतोष गर्ग ने तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य बंद करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक अस्पताल अधीक्षक और बिजली विभाग की ओर से कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक निर्माण कार्य बंद रहेगा और यथास्थिति बनी रहेगी।

मरीजों की जान पर खतरा

निरीक्षण के दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों ने गंभीर आपत्ति जताते हुए कहा कि पावर प्लांट तक पहुंचने के लिए कम से कम 10 से 12 फीट चौड़ा रास्ता हर हाल में अनिवार्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आपात स्थिति में पावर प्लांट तक पहुंच संभव नहीं हुई, तो अस्पताल की विद्युत आपूर्ति बाधित हो सकती है, जिससे मरीजों की जान को खतरा हो सकता है।

यह दाल-भात योजना जरूरतमंद लोगों को मात्र पांच रुपये में

यह दाल-भात योजना जरूरतमंद लोगों को मात्र पांच रुपये में दाल, भात और सब्जी उपलब्ध कराने के लिए शुरू की जानी थी। यह सेवा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक संचालित की जानी थी। मार्ग विवाद और सुरक्षा संबंधी आपत्तियों के चलते फिलहाल यह जनकल्याणकारी योजना अधर में लटक गई है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सभी पक्षों की सहमति के बाद ही कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा।
Weather