Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-10-26

National News: PM Modi के लिए बनाई जा रही नकली यमुना, AAP का आरोप - छठ पर वासुदेव घाट जाएंगे प्रधानमंत्री

National News: दिल्ली में छठ पूजा को लेकर सियासत फिर गरमा गई है. आम आदमी पार्टी ने केंद्र और दिल्ली नगर निगम की रेखा गुप्ता सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. आप के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए साफ पानी से भरी नकली यमुना तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस नकली यमुना में वजीराबाद से पीने योग्य पानी को पाइपलाइन के जरिए चोरी कर डाला जा रहा है ताकि प्रधानमंत्री के दौरे के समय घाट पर प्रदूषित पानी न दिखे. सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि बिहार चुनावों के बीच प्रधानमंत्री मोदी छठ के मौके पर वासुदेव घाट पहुंच सकते हैं और वहीं डुबकी लगाएंगे.
आप नेता ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार पूर्वांचली वोटरों को लुभाने के लिए इस दिखावे का सहारा ले रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को गरीब पूर्वांचली लोगों की असल चिंता नहीं है, बल्कि उन्हें केवल वोट चाहिए. सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो भी जारी किया जिसमें उन्होंने दिखाया कि कैसे साफ पानी को अलग पाइपलाइन से घाट तक पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जहां आम लोग प्रदूषित यमुना के पानी में स्नान करने को मजबूर हैं, वहीं प्रधानमंत्री के लिए नकली घाट बनाया जा रहा है. उन्होंने इसे अब तक का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा बताया और कहा कि बीजेपी सरकार झूठ पर झूठ बोल रही है.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी ने जनता से वादा किया था कि एक साल के भीतर यमुना साफ कर देंगे. लेकिन सच्चाई यह है कि केवल केमिकल डालकर झाग को हटाया गया ताकि दिखने में पानी साफ लगे. उन्होंने कहा कि जब आम आदमी पार्टी की सरकार ने यमुना में सफाई के लिए वही केमिकल इस्तेमाल किया था तो बीजेपी ने इसका विरोध किया था. अब वही विभाग, वही केमिकल डालकर दिखावे की सफाई कर रहा है. भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा कि अब शायद बीजेपी यह भी कह दे कि यमुना में मिला मल पौष्टिक है, इसलिए उसे साफ करने की जरूरत नहीं. उन्होंने DPCC की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि यमुना का पानी न पीने के लायक है और न नहाने के.

वहीं, बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के आरोपों को पूरी तरह से झूठा बताया है. बीजेपी प्रवक्ता परवीन शंकर कपूर ने सौरभ भारद्वाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा कि जैसा अनुमान था, वैसा ही हुआ. सौरभ की प्रेस कॉन्फ्रेंस “खोदा पहाड़ निकली चुहिया, वो भी मरी हुई” जैसी रही. उन्होंने कहा कि आप नेताओं की हताशा अब इतनी बढ़ गई है कि वे छठ जैसे पवित्र पर्व की तैयारियों पर भी राजनीति करने लगे हैं. कपूर ने आगे लिखा कि जो आम आदमी पार्टी दस साल तक सत्ता में रहते हुए यमुना घाटों पर छठ पूजा पर रोक लगाती रही, आज वही लोग बीजेपी और रेखा गुप्ता सरकार पर आरोप लगा रहे हैं जब घाटों को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने का काम हो रहा है.

छठ पूजा को लेकर दिल्ली की राजनीति हर साल चर्चा में रहती है और इस बार भी वही नजारा दोहराया जा रहा है. आम आदमी पार्टी के आरोप यह दिखाते हैं कि राजधानी में धार्मिक आयोजनों को लेकर राजनीतिक प्रतिस्पर्धा किस स्तर तक जा चुकी है. अगर आप के आरोप सही साबित होते हैं तो यह जनता के साथ एक तरह का छल है, लेकिन अगर यह केवल चुनावी बयानबाजी है तो यह जनता की आस्था से खिलवाड़ है. यह पूरा मामला केवल यमुना की सफाई या छठ की तैयारियों का नहीं बल्कि इस बात का प्रतीक है कि राजनीति में आस्था और प्रदर्शन के बीच की सीमा कितनी धुंधली हो चुकी है. जनता को चाहिए कि वह इस सियासी शोर के बीच यह समझे कि असल मुद्दा यमुना की सफाई और पर्यावरण संरक्षण है, न कि दिखावे के घाट और कैमरों के सामने की डुबकी.
Weather