Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-10-26

Jamshedpur Chhath Puja: कीताडीह में छठ व्रतधारियों के बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा सूप व फल वितरण, लोक आस्था के महापर्व छठ पर जरूरतमंदों के चेहरों पर दिखी खुशी

Jamshedpur: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर रविवार को कीताडीह गोरी मंदिर प्रांगण में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की ओर से जरूरतमंद व्रतधारियों के बीच फलों से भरे सूप का निःशुल्क वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व भाजयुमो के जिला अध्यक्ष नीतीश कुमार कुशवाहा ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छठ पूजा लोक आस्था और सूर्य उपासना का

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छठ पूजा लोक आस्था और सूर्य उपासना का सबसे बड़ा पर्व है। इस पर्व में कोई भी परिवार आर्थिक तंगी के कारण पूजा करने से वंचित न रहे, इसी उद्देश्य से हर साल की तरह इस वर्ष भी भाजयुमो की ओर से सूप वितरण का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान करीब 1000 जरूरतमंद व्रतधारियों के बीच फलों से सजे सूप और पूजन सामग्री का वितरण

कार्यक्रम के दौरान करीब 1000 जरूरतमंद व्रतधारियों के बीच फलों से सजे सूप और पूजन सामग्री का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने समाज के प्रत्येक वर्ग तक मदद पहुँचाने का संकल्प लिया है ताकि हर कोई श्रद्धा और भक्ति के साथ इस पर्व को मना सके।
Weather