Bihar Elections 2025: राष्ट्रीय जनता दल के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव 2025 को लेकर रविवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी काम करने और जनता को अगले पांच वर्षों की योजना बताने में विश्वास रखती है, जबकि एनडीए केवल नकारात्मक राजनीति कर रहा है. तेजस्वी ने सवाल उठाया कि एनडीए पहले यह बताए कि उनके मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा.
तेजस्वी यादव ने आत्मविश्वास जताते हुए कहा कि इस बार बिहार की जनता बदलाव के लिए बेसब्री से तैयार है और महागठबंधन सत्ता में आने पर किए गए सभी वादों को पूरा करेगा. उन्होंने महागठबंधन की योजनाओं का भी खुलासा किया और कहा कि पंचायती राज प्रतिनिधियों के भत्तों को दोगुना किया जाएगा और उन्हें पेंशन तथा 50 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा. इसके अलावा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के डीलरों को प्रति क्विंटल मार्जिन राशि में पर्याप्त वृद्धि दी जाएगी.
कारीगरों, नाइयों, मिट्टी के बर्तन बनाने वालों और बढ़इयों को पांच लाख रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा, ताकि वे अपने काम के लिए आधुनिक उपकरण और औजार खरीद सकें. तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बिहार को नंबर-1 बनाएगी और जनता के भरोसे से बदलाव लाएगी.
तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में साफ तौर पर यह संदेश दिया कि महागठबंधन न केवल चुनावी वादे दे रहा है बल्कि उनके कार्यान्वयन की रणनीति भी स्पष्ट है. पंचायती राज प्रतिनिधियों और कारीगरों को सीधे लाभ देने की योजना से ग्रामीण और शहरी वर्गों में समर्थन जुटाने की कोशिश दिखाई देती है. साथ ही उन्होंने एनडीए पर मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर दबाव डालकर विपक्षी खेमे में असमंजस पैदा करने की रणनीति अपनाई है. यह बयान महागठबंधन की चुनावी ताकत और जनता के बीच बदलाव की लालसा को उजागर करता है.