Jamshedpur Crime News: जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र से रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. ये तीनों युवक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खरकई नदी रेलवे ब्रिज के पास तीन संदिग्ध युवक घूम रहे हैं, जिनके पास हथियार हैं और वे किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया और देर रात छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने मौके से तीन युवकों को दबोच लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से दो स्वचालित पिस्टल और एक मैगजीन का स्प्रिंग बरामद हुआ.
गिरफ्तार युवकों की पहचान जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के रहने वाले हयात अहमद, मोइनुद्दीन और शाकिब हुसैन के रूप में हुई है. तीनों की उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच बताई जा रही है. पूछताछ के दौरान पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली. तीनों ने स्वीकार किया कि कुछ दिन पहले उन्होंने जुगसलाई क्षेत्र में जफर अली उर्फ मुर्गा राजू पर फायरिंग की थी. पुलिस ने इस खुलासे के बाद पूरे गिरोह के नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है.
छापेमारी दल में तौकिर आलम के नेतृत्व में शनि बर्धन, बैजनाथ कुमार, निरीक्षक गौतम कुमार, आलोक कुमार, मनोज कुमार गोराई, दुर्गा तिर्की, जगतपाल मांझी, हवलदार बासुदेव महतो, गोधन राम और कृष्ण कुमार रजव शामिल थे.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से हथियारों के अलावा कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं. फिलहाल तीनों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि उनके पास हथियार कहां से आए और किन लोगों के संपर्क में वे थे.
जमशेदपुर में हाल के दिनों में बढ़ रही हथियारबंदी और युवाओं के बीच आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की प्रवृत्ति चिंता का विषय बन चुकी है. पुलिस की सक्रियता से एक संभावित बड़ी वारदात टल गई लेकिन यह भी साफ है कि शहर में अवैध हथियारों का नेटवर्क सक्रिय है. प्रशासन को अब ऐसे गिरोहों पर नकेल कसने के लिए सघन अभियान चलाने की जरूरत है ताकि युवाओं को अपराध की राह पर जाने से रोका जा सके.