Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-10-28

Hazaribagh News: छठ के बाद कपड़े धोने गईं चार बहनें तालाब में डूबीं, एक साथ गईं चार जानें

Hazaribagh News: हजारीबाग के कटकमसांडी थाना क्षेत्र में स्थित पंचायत शाहपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम झरदाग में मंगलवार दोपहर एक हृदयविदारक हादसा हुआ. छठ पूजा की रीतियां पूरी करने के बाद एक ही परिवार की चार लड़कियां कपड़े धोने तालाब की ओर निकली थीं. इसी दौरान पहले एक लड़की गहरे पानी में फिसल गई. उसे बचाने के प्रयास में बाकी तीनों भी एक के बाद एक तालाब में उतरती चली गईं. देखते ही देखते चारों की सांसें थम गईं. मृतक लड़कियों के नाम हैं रिंकी कुमारी सोलह वर्ष मुकेश कुमार की बेटी. पूजा कुमारी बीस वर्ष राजू साव की बेटी जो बड़कागांव सिकरी से नानी के घर आई थी. साक्षी कुमारी सोलह वर्ष प्रेमचंद प्रसाद की बेटी. रिया कुमारी चौदह वर्ष मुकेश कुमार की बेटी. बताया जा रहा है कि चारों ही बेटियों का शव बरामद कर लिया गया हैं.


ग्रामीण इलाकों में तालाबों के किनारे सुरक्षा की घोर कमी है. बच्चे अक्सर खेलते खेलते या काम करते गहरे पानी में चले जाते हैं. एक की गलती से पूरी श्रृंखला बन जाती है और बचाव का प्रयास ही जानलेवा साबित होता है. एक साथ चार बेटियां खो दीं जिसका दर्द शब्दों में बयान करना मुश्किल है. स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि ऐसे तालाबों के आसपास बाड़ लगवाए और चेतावनी बोर्ड स्थापित करे. साथ ही स्कूलों में पानी की सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जाए ताकि आगे ऐसी त्रासदी न दोहराई जाए

Weather