Jharkhand News: झारखंड में चल रहे जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के पेपर लीक विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है. सीआईडी की विशेष टीम ने इस मामले में अफवाहें फैलाने और धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान संतोष मस्ताना के रूप में हुई है. यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब मामला झारखंड हाईकोर्ट में विचाराधीन है और वहां लगातार सुनवाई हो रही है. हाईकोर्ट की पिछली सुनवाई में संतोष कुमार मस्ताना का नाम प्रमुखता से उभरा था. कोर्ट में एक अभ्यर्थी के साथ उनके चैट संदेशों पर विस्तार से बहस हुई थी. इन चैट्स से जुड़े सबूतों ने पूरे मामले को और गहरा दिया था. कोर्ट ने सीआईडी की जांच में हो रही देरी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की थी. अदालत के इस रुख के बाद सीआईडी ने अपनी गतिविधियां तेज कर दीं. यह कार्रवाई परीक्षा की निष्पक्षता पर उठ रहे सवालों के बीच आई है. जेएसएससी सीजीएल परीक्षा हजारों युवाओं के भविष्य से जुड़ी हुई है और पेपर लीक की अफवाहों ने अभ्यर्थियों में भारी असंतोष पैदा किया था.
यह गिरफ्तारी जेएसएससी मामले में सीआईडी की सक्रियता को दर्शाती है जो हाईकोर्ट के दबाव का नतीजा लगती है. चैट सबूतों से पता चलता है कि अफवाहें और धोखाधड़ी सुनियोजित तरीके से की जा रही थीं. इससे परीक्षा प्रणाली की कमजोरियों पर सवाल उठते हैं और आगे की जांच में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं जो पूरे सिस्टम को सुधारने की दिशा में कदम साबित होंगी.