Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-10-29

Parsudih Incident: परसुडीह में दो गुटों में हिंसक झड़प, JMM नेता के बेटे के सिर में गंभीर चोट, CCTV में कैद हुई वारदात

Jamshedpur: जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मखदुमपुर रोड नंबर-2 स्थित गांधी स्कूल के पास मंगलवार को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। पुरानी रंजिश के कारण हुए इस विवाद ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर हमला किया। इस झड़प में स्थानीय झामुमो नेता मनोहर हुसैन के पुत्र को सिर में गंभीर चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।


कार पास करने को लेकर बढ़ा विवाद

जानकारी के अनुसार, विवाद की जड़ कुछ दिनों पहले हुए झगड़े से जुड़ी है। विदेश भेजने वाले ऑफिस "आईकॉनिक" के संचालक शकील उर्फ़ पियाजु और हसन कुरैशी के समर्थकों के बीच पहले भी मारपीट हुई थी, जिसके बाद दोनों पक्षों ने परसुडीह थाना में एक- दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। आज कार पास करने को लेकर विवाद फिर भड़का और दोनों गुट आमने-सामने आ गए।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

झड़प इतनी बढ़ गई कि इस दौरान एक कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही परसुडीह थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और स्थिति पर नियंत्रण पाया। इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है। 

संलिप्त लोगों की पहचान कर रही

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और तनावग्रस्त क्षेत्र में फिलहाल शांति बहाल है। पुलिस मामले में संलिप्त लोगों की पहचान कर रही है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Weather