Nepal: नेपाल के सोलुखुम्बु जिले में सागरमाथा माउंट एवरेस्ट बेस कैंप के पास एक बड़ी हेलिकॉप्टर दुर्घटना होते-होते बची है। आज सुबह लोबुचे क्षेत्र में अल्टिच्यूड एयर का एक हेलिकॉप्टर 9N-AMS दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार एकमात्र व्यक्ति, पायलट विवेक खड़का, पूरी तरह सुरक्षित हैं।
                                        
                    
                    
                                    
                
                                
 
                                
                                
                                
                                
                                          
  
 
                                     
                                                            
                                     
                
    
पुलिस के अनुसार
पुलिस के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब हेलिकॉप्टर एक विदेशी पर्यटक को बचाने के मिशन पर गया था और लोबुचे में लैंडिंग करने का प्रयास कर रहा था। भारी बर्फबारी और बर्फीले सतह के कारण हेलिकॉप्टर फिसल गया, जिसके चलते यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
पर्वतारोहियों से सावधानी बरतने की अपील
हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पर पहुंची और पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया। सोलुखुम्बु के पुलिस उपाधीक्षक ने इस बात की पुष्टि की है कि पायलट खड़का सुरक्षित हैं। दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर को आंशिक क्षति हुई है और उसे घटनास्थल पर ही छोड़ दिया गया है।
पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी और खराब
पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी और खराब मौसम के चलते लैंडिंग को काफी जोखिम भरा माना जा रहा है। अधिकारियों ने ट्रेकर्स और पर्वतारोहियों से सावधानी बरतने की अपील की है। फिलहाल, दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।