Ghatshila: आगामी उपचुनाव को लेकर मंगलवार को घाटशिला एसडीपीओ कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने की। इस बैठक में सीआईएसएफ, आईआरबी, जैप के पदाधिकारी सहित जिला पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे।
पोल डे पर किस प्रकार की ड्यूटी निर्धारित
बैठक के दौरान ग्रामीण एसपी ने सभी पदाधिकारियों को क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, नक्सल प्रभावित इलाकों और पूर्व में नक्सलियों की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, प्रत्येक बूथ की संवेदनशीलता और सुरक्षा दृष्टिकोण से तैयार की गई योजना पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि चुनाव के दिन यानी पोल डे पर किस प्रकार की ड्यूटी निर्धारित की गई है और अधिकारियों का आचरण कैसा रहना चाहिए।
प्राथमिक जिम्मेदारी जाने
एसपी ऋषभ गर्ग ने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने संबंधित पुलिस बलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सतर्कता बरतने पर जोर दिया। बैठक में उपस्थित सभी सुरक्षा बलों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने स्तर पर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और समन्वय बनाकर कार्य करने की बात कही।