Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-10-29

Jamshedpur Rural: अंतरराज्यीय चेकनाका पर वाहन जांच के दौरान कार से 4 लाख 49 हजार रुपये नगद बरामद, प्रशासन जांच में जुटी

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन सतर्क मोड पर है। इसी क्रम में कोवाली थाना क्षेत्र के रसुनचोपा में झारखंड-ओडिशा सीमा पर स्थापित अंतरराज्यीय चेकनाका में बुधवार को वाहन जांच के दौरान पुलिस ने 4 लाख 49 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार, यह रकम ओडिशा के चांदीखोल निवासी एस.के. साजिद अली द्वारा एक कार से जमशेदपुर लेकर आ  रही थी। जब पुलिस ने जांच के दौरान उस व्यक्ति से रकम के वैध दस्तावेज मांगे तो वह व्यक्ति कोई संतोषजनक प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। जिसके बाद पुलिस ने पूरी रकम जब्त कर लिया।

बता दे कि चुनाव के दौरान अवैध धन के उपयोग पर रोक लगाने के उद्देश्य से चुनाव आयोग के निर्देश पर यह चेकनाका लगाया गया है, जहां 24 घंटे वाहनों की सघन जांच की जा रही है।

इससे पहले भी प्रशासन ने इसी चेकपोस्ट से दो अलग-अलग मामलों में करीब 10 लाख रुपये बरामद किए थे। बुधवार सुबह लगभग 10 बजे मजिस्ट्रेट अभिषेक नंदन के नेतृत्व में जांच दल ने यह कार्रवाई की।

थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग के निर्देशानुसार किसी भी वाहन में 50 हजार रुपये से अधिक नकद राशि बिना वैध दस्तावेज के ले जाना प्रतिबंधित है। इसी नियम के तहत यह कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि जब्त की गई राशि को आगे की जांच एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला प्रशासन को सौंप दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार बड़ी रकम बरामद होने के बाद जांच अभियान को और तेज कर दिया गया है ताकि चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी बनी रहे. 
Weather