Bihar Elections: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दरभंगा के अलीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए के मुख्यमंत्री प्रत्याशी को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों को पूरी तरह खारिज कर दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि सोनिया गांधी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री और लालू प्रसाद यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. लेकिन मैं यह साफ करना चाहता हूं कि कहीं कोई वैकेंसी नहीं है.                    
                    
                    
                                    
                                                
                                
                                
                                
                                
                                          
  
 
                                     
                                                            
                                     
                
           
       इससे पहले अमित शाह ने एनडीए सरकार के कार्यों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि देश की रक्षा और आतंकवाद से मुकाबले के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार ने विकास कार्यों को तेजी से आगे बढाया है. एयरपोर्ट निर्माण से लेकर मखाना बोर्ड की स्थापना तक कई कदम उठाए गए हैं. 1.25 करोड़ जीविका दीदियों के खाते में 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं. आने वाले दिनों में रोजगार के लिए इन महिलाओं को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे. इससे स्वरोजगार बढेगा और पलायन रुकेगा. चिकित्सा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का भी उन्होंने विस्तार से उल्लेख किया.
अमित शाह ने राजद और कांग्रेस को परिवार के विकास के लिए काम करने वाली पार्टियां बताते हुए कहा कि युवाओं को आगे बढाने का काम अगर कोई कर सकता है तो वह भाजपा है. मैथिली ठाकुर को टिकट देने के पीछे का मकसद बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक लाख युवाओं को राजनीति में मौका देने की घोषणा की थी. मैथिली का चयन इसी क्रम में है.
अमित शाह का यह बयान एनडीए में एकजुटता दिखाने और विपक्ष के दुष्प्रचार को काटने का मजबूत प्रयास लगता है. इससे नीतीश कुमार की स्थिति मजबूत हुई है और चुनावी माहौल में भाजपा की रणनीति साफ झलकती है. युवाओं पर जोर देकर भाजपा परिवारवाद के आरोपों से बचने की कोशिश कर रही है.