Jharkhand Sports News: जेएससीए स्टेडियम में 30 नवंबर को होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के लिए ऑफलाइन टिकट बिक्री आज से शुरू हो गई है. टिकट स्टेडियम के वेस्ट गेट के पास बनाए गए 6 काउंटरों पर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक मिलेंगे. टिकट लेने के लिए आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य है और एक व्यक्ति को सिर्फ 2 टिकट ही दिए जाएंगे. महिला दर्शकों के लिए एक अलग काउंटर की व्यवस्था की गई है. ऑनलाइन बुकिंग कराने वालों को 2 काउंटर से टिकट मिलेंगे, जबकि 3 काउंटर आम दर्शकों के लिए तय किए गए हैं.
इस संबंध में जेएससीए उपाध्यक्ष संजय पांडे ने बताया कि टिकट बिक्री को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है और टिकट की ब्लैक मार्केटिंग रोकने के लिए विशेष निगरानी रखी गई है. अगर कोई ब्लैक में टिकट बेचते पकड़ा जाएगा तो उसके पास से जब्त टिकट रद्द कर दिए जाएंगे. पर्याप्त टिकट उपलब्ध हैं और दर्शक आराम से लाइनों में टिकट ले सकेंगे.
इधर भारत के 5 खिलाड़ी हर्षित राना, अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा और ऋतुराज गायकवाड़ आज रांची पहुंचेंगे और रेडिसन ब्लू होटल में ठहरेंगे. दोनों टीमें 27 नवंबर को रांची आएंगी और 28 तथा 29 नवंबर को जेएससीए स्टेडियम में अभ्यास करेंगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली के बुधवार को रांची पहुंचने की संभावना है. दोनों करीब 9 महीने बाद भारत में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे.
वनडे से पहले टिकट बिक्री को लेकर जेएससीए ने सख्त व्यवस्था बनाई है ताकि भीड़ प्रबंधन और ब्लैक मार्केटिंग पर काबू रखा जा सके. टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी से मैच को लेकर उत्साह स्वाभाविक रूप से बढ़ गया है.