Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-12-12

Seraikela News: उपायुक्त की अध्यक्षता में समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक

Seraikela News: सरायकेला समाहरणालय सभागार में समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने की. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों, पोषण कार्यक्रमों, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, कन्यादान योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्पॉन्सरशिप योजना और कंबल वितरण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की गई.

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के रिक्त पदों पर पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ नियुक्ति सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि पोषण क्षेत्र से वंचित परिवारों की पहचान कर उन्हें विभागीय योजनाओं से जोड़ा जाए. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से वंचित किशोरियों के आवेदन एकत्र कर उनका सत्यापन और स्वीकृति सुनिश्चित की जाए.

उपायुक्त ने CDPO और महिला पर्यवेक्षिकाओं को निर्देश दिया कि वे आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करें और गतिविधियों की मॉनिटरिंग कर प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराएं. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति और अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.
WhatsApp
Connect With WhatsApp Cannel !