Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-12-12

Baharagora News: बहरागोड़ा में खुलेगा डॉ. राममनोहर लोहिया कौशल विकास एवं चैतन्यता केन्द्र

Baharagora: भुवनेश्वर में आयोजित डॉ. राममनोहर लोहिया रिसर्च फाउंडेशन के छठे राष्ट्रीय विचार मंथन में घोषणा की गई कि संगठन का अगला बड़ा आयोजन एवं डॉ. राममनोहर लोहिया कौशल विकास एवं चैतन्यता केन्द्र बहरागोड़ा (सिंहभूम, झारखंड) में स्थापित किया जाएगा। झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाडंगी और उनकी पत्नी डॉ बिनी षाड़ंगी ने फाउंडेशन को इसके लिए 4 एकड़ भूमि दान में दी है। फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक रंजन सिंह ने बताया कि यह स्थान झारखंड–बिहार–पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित है, जो इसे विशेष महत्व देता है।

समापन समारोह में यह भी बताया गया कि आगामी वर्ष कर्नाटक के ऐतिहासिक कागोडू सत्याग्रह के 75 वर्ष पूरे होने पर होने वाला अगला चिंतन किसानों की समस्याओं पर केंद्रित होगा।

भुवनेश्वर के जयदेव भवन में 29–30 नवंबर को आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर से लोहियावादी विचारधारा से जुड़े लोग शामिल हुए। इस दौरान रवि राय जन्मशती को गरिमा से मनाने की मांग रखी गई, जिसे पूर्व सांसद शशिभूषण बेहरा ने सरकार तक पहुंचाने की बात कही।

कार्यक्रम के उद्घाटन में समाजवाद की दिशा में योगदान देने वाले दिग्गजों को सम्मानित किया गया। पूर्व राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, राजस्थान के पूर्व मंत्री विज्ञान मोदी, झारखंड के पूर्व मंत्री दिनेश सरंगी, समाजवादी नेता रघु ठाकुर सहित कई प्रख्यात वक्ताओं ने रवि राय के व्यक्तित्व व योगदान को याद किया. 

कार्यक्रम में रवि राय पर आधारित वृत्तचित्र प्रदर्शित हुआ तथा बिनी षाड़ंगी द्वारा ओड़िया में अनुदित डॉ. लोहिया की तीन कृतियों तथा जन और मैनकाइंड के विशेषांक का विमोचन भी किया गया। विभिन्न सत्रों में देश के कई विद्वानों व विशेषज्ञों ने समकालीन राष्ट्रीय–वैश्विक चुनौतियों और समाजवादी समाधान पर अपने विचार रखे।
WhatsApp
Connect With WhatsApp Cannel !