Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-10-22

Ranchi News: सैफ एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारियाँ ज़ोरों पर, रांची पहुँची भारतीय टीम

Ranchi: राजधानी रांची में आयोजित होने वाली 4वीं साउथ एशियन एथलेटिक्स फेडरेशन (SAAF) सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारियाँ अब अंतिम चरण में पहुँच गई हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 26 अक्टूबर 2025 तक बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में किया जाएगा।

खेल विभाग के अधिकारियों की टीम मौजूद रही

मंगलवार को भारतीय टीम के खिलाड़ी रांची एयरपोर्ट पहुँचे, जहाँ उनका ढोल-नगाड़ों और झारखंडी पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया। खिलाड़ियों के स्वागत के लिए स्थानीय कलाकारों और खेल विभाग के अधिकारियों की टीम मौजूद रही।

अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भारत

इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भारत, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका सहित छह दक्षिण एशियाई देशों के करीब 300 एथलीट, कोच और तकनीकी पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। सभी टीमें रांची पहुँच रही हैं और आयोजन स्थल पर अभ्यास सत्र भी शुरू हो गया है।

पूरे शहर में उत्साह का माहौल

खेल प्रेमियों को अब 24 अक्टूबर का इंतज़ार है, जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चैंपियनशिप का औपचारिक उद्घाटन करेंगे और दक्षिण एशिया के श्रेष्ठ एथलीट ट्रैक पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन को लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल है।


Weather