Jamshedpur News: जिला परिवहन कार्यालय में आयोजित एक विशेष कैंप के माध्यम से कुल 24 ऑटो रिक्शा वाहनों को विधिवत रूप से परमिट जारी किया गया।
उप परिवहन आयुक्त- सह- सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार सिंहभूम (कोल्हान) अजय साव, डीटीओ धनंजय ने वाहन संचालकों को परमिट प्रदान किया।
मौके पर एमवीआई सूरज हेंब्रम व अन्य उपस्थित रहे। इस शिविर का उद्देश्य आवेदकों को निर्बाध और पारदर्शी तरीके से ऑटो परमिट निर्गत कर सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाना है ।
जिन वाहनों को आज परवाना जारी किया गया, उनकी सूची निम्नानुसार है।